दिल्ली। प्रख्यात भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ (fir against Neha) रविवार शाम लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है। उन पर यह FIR कथित तौर पर सोशल मीडिया में देश विरोधी पोस्ट लगाने के आरोप में किया गया है।
नेहा ने कहा कि मेरा अपना सगा भाई अभी भी छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों से लड़ रहा है…चाहे थल सेना हो या वायु सेना…मेरे भाई आज भी देश की सेनाओं में है।
एक कवि ने दर्ज कराया मुकदमा
अपने ऊपर दर्ज एफआईआर (fir against neha) को लेकर नेहा ने द लेंस को एक बातचीत में बताया कि लखनऊ निवासी किसी अभय सिंह निर्भीक ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि सरकार से सवाल पूछना देश विरोधी कैसे हो सकता है? नेहा का कहना है कि “मेरा पूरा परिवार फौज में है। मुझे देश भक्ति का मतलब न समझाया जाए”। गौरतलब है कि नेहा द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए गए सवालों को लेकर कई पकिस्तानी हैंडल नेहा के समर्थन में आए है, जिसकी आज बेहद चर्चा रही।
एफआईआर के बाद नेहा की पोस्ट
एफआईआर के बाद अपनी एक पोस्ट में नेहा ने कहा कि, ” मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है…
क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है?
मेरे पास वक़ील की फ़ीस देने के लिए पैसा नहीं है।
मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूँगी.”
सपा के सुमन के बाद अब असम में कांग्रेस सांसद बोरोदोलाई पर हमला