द लेंस डेस्क। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ( PAKISTAN FOREIGN MINISTER )और उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ करार देकर विवाद खड़ा कर दिया है। डार ने कहा कि हमें आभारी होना चाहिए कि ये लोग शायद स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले हो सकते हैं, हालाँकि उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अपनी नाकामियों को छिपाने और आंतरिक राजनीति के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहरा रहा है। डार ने पकिस्तान की करतूतों पर पर्दा डालते हुए आगे कहा कि यदि भारत के पास हमले में पाकिस्तान की किसी भी तरह की भूमिका का ठोस सबूत है, तो उसे वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : पहलगाम के बाद निशाने पर कश्मीरी छात्र, JKSA ने लगाया आरोप