श्रीनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पहलगाम के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। कश्मीरियों में भी इस घटना के बाद रोष है। पहलगाम के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया है। साथ ही आतंकी हमलों के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है।
पहलगाम हमला: कैंडल मार्च के दौरान एक शख्स का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि हम इस आतंकी हमले की हम पुरजोर निंदा करते हैं। उन्होंने इसे कायराना हमला बताते हुए कहा कि पहले हम हिंदुस्तान के बाशिंदे हैं और उसके बाद हम पहलगाम के बाशिंदे हैं। इस अवसर पर लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।