द लेंस ब्यूरो। 16 साल बाद आखिरकार वो दिन आ गया जब अमेरिका में अपनी सारी कानूनी लड़ाई हारने के बाद तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया। राणा 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का एक बड़ा आरोपी है। गुरुवार दोपहर को राणा एक स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उतरा गया। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम उसे लेकर आई। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी। कमांडो, बुलेटप्रूफ गाड़ियां, और दिल्ली पुलिस की चौकसी के बीच राणा दिल्ली पहुंच चुका है।