नई दिल्ली। वक्फ बिल को लेकर सोनिया गांधी का बनाय सामने आ चुका है। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में जबरन पारित किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से समाज को बांटना चाहती है। कांग्रेस की आम सभा की बैठक में बोलते हुए सोनिया ने पार्टी से आग्रह किया कि वह नरेंद्र मोदी सरकार की भारत को “निगरानी राज्य” में बदलने की मंशा को ‘उजागर’ करे। सांसद ने कहा, ‘वक्फ संशोधन विधेयक को वास्तव में जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर एक बेशर्म हमला है.’।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसे संविधान पर सीधा हमला बताया और कांग्रेस सांसदों से कहा कि वे भाजपा शासित एनडीए सरकार की नाकामियों को ‘आक्रामकता’ के साथ उजागर करें। गांधी ने कहा कि वक्फ विधेयक को जबरदस्ती संसद से पास कराया गया। यह संविधान पर सीधा हमला है। इसी के साथ गांधी ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर भी कड़ी आपत्ति जताई और इसे संविधान के साथ छेड़छाड़ बताया।
सोनिया गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दो साल पहले संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ था, लेकिन अब तक इसमें एससी, एसटी और ओबीसी महिलाओं को एक-तिहाई आरक्षण देने की अनदेखी की जा रही है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय शुरू किए गए चार प्रमुख कानून- सूचना का अधिकार, मनरेगा, वन अधिकार कानून और भूमि अधिग्रहण कानून को वर्तमान सरकार कमजोर करने का काम कर रही है।
इसी के साथ राज्यसभा में सोनिया ने यह भी आरोप लगाया कि 2013 में लागू राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून से 80 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है, लेकिन जनगणना न होने के कारण 14 करोड़ लोग अपने अधिकार से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से यह भी अपील की कि वे वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा उनकी योजनाओं को हथियाने और अपना बताकर दोबारा पेश करने की कोशिशों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखें।
उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार देश को ऐसे हालात में ले जा रही है, जहां संविधान सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाएगा। हमें सच के लिए लड़ाई जारी रखनी होगी और सरकार की नाकामियों को उजागर करना होगा।’ सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार की कई योजनाओं को एनडीए सरकार ने नए रूप में पेश कर अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित किया है। कांग्रेस को इन सच्चाइयों को जनता तक पहुंचाने के लिए और प्रयास करने होंगे।