रायपुर। बहुचर्चित महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महादेव सट्टा एप के सरगना सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी के साथ–साथ कई पुलिस अधिकारियों का नाम शामिल है। सीबीआई ने ईओडब्ल्यू और प्रदेश के थानों में दर्ज एफआईआर को आधार बनाते हुए मामला दर्ज किया है। इनमें 19 नामजद आरोपी हैं और अज्ञात ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधिकारी और निजी व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। जिनका नाम एफआईआर में नहीं है।
दिल्ली में दर्ज हुई एफआईआर
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने महादेव सट्टा एप मामले में EO-III दिल्ली ब्रांच में 18 दिसंबर 2024 को एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर 26 मार्च को सीबीआई ने देश की 60 जगहों पर छापा मारा था। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आईजी आनंद छाबड़ा, IAS प्रशांत अग्रवाल, आईपीएस अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव और अभिषेक माहेश्वरी, विधायक देवेन्द्र यादव, भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, ओएसडी आशीष वर्मा समेत कुल 60 जगहें शामिल हैं।
इन्हें बनाया गया है आरोपी
महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में रवि उप्पल, शुभम सोनी, चंद्रभूषण वर्मा, असीम दास, सतीश चंद्राकर, भूपेश बघेल, नीतिश दीवान, सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अतुल अग्रवाल, विकास छापरिया, रोहित गुलाटी, विशाल आहुजा, धीरज आहुजा, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, भीम सिंह, यादव, हरीशंकर तिबरवाल, सुरेंद्र बागड़ी, सूरज चोखानी को आरोपी बनाया गया है।