रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम् ज्वेलरी शॉप में सोमवार की रात चोरों ने दुकान में रखे लगभग 25 लाख रुपए चोरी कर लिए। आज सुबह जब शॉप के कर्मचारी दुकान पहुंचे तो गल्ले में रखे हुए पैसे नहीं थे। इसके बाद दुकान के संचालक ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज में चोर बुर्का पहनकर पहले दुकान में घुसा, इसके बाद लॉकर तोड़कर उसमें रखे 25 लाख रुपए चोरी कर लिया। फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर मौजूद है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।
सीसीटीवी से मिलेगा चोर का सुराग
सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि आज सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिली। श्री शिवम् ज्वेलर्स पंडरी में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पुलिस और क्राइम की टीम मौजूद है। यह पता लगाया जा रहा है कि कितने रुपए की चोरी हुई है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।