तमिलनाडु में रह रहे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आप एक ऐसे पते पर गए हैं, जहां मैं पिछले दस साल से नहीं रहा। यह न सिर्फ अपना वक्त बल्कि जनता के संसाधनों की बर्बादी है।”दरअसल, सोमवार को मुंबई पुलिस उनके मुंबई स्थित घर पहुंची थी।
पुलिस ने पहले भी उन्हें कई बार समन भेजे थे, लेकिन अब तक वे पेश नहीं हुए हैं।शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर 24 मार्च को खार पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें दो बार समन भेजा गया। यही नहीं, महाराष्ट्र में उनके खिलाफ तीन और मामले दर्ज हैं।
मुंबई पुलिस के अनुसार, एक शिकायत जलगांव के मेयर ने दर्ज कराई थी, जबकि अन्य दो शिकायतें नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक अन्य कारोबारी ने की थीं। ये सभी शिकायतें बाद में खार पुलिस को सौंप दी गईं, क्योंकि स्टैंड-अप शो ‘द हैबिटेट’ का आयोजन वहीं हुआ था।