- राहुल गांधी को नियमों का पालन करने की हिदायत देकर लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली। लोकसभा में राहुल गांधी ने एक बार फिर बोलने से रोकने का आरोप स्पीकर ओम बिरला पर लगाया है। सदन के बाहर आकर राहुल गांधी ने मीडिया के सामने आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा लोकतांत्रिक तारीके से नहीं चलने दी जा रही है।
दरअसल, हुआ यह कि अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नियमों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने सदन की गरिमा बनाए रखने की बात कही। राहुल गांधी इसके जवाब में कुछ बोल पाते इससे पहले ही ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
ओम बिरला ने क्या कहा
लोकसभा स्थगित होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने नियम 349 का हवाला देते हुए कहा कि सदन में आचरण को लेकर कुछ चिंताएं हैं और सदस्यों को अनुशासन में रहना होगा।
उन्होंने कहा कि आपसे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। मेरी जानकारी में ऐसे कई मामले हैं, जब सांसदों का आचरण सदन की मर्यादा और परंपराओं के उच्च मानदंडों को बनाए रखने के अनुरूप नहीं था। पिता, पुत्री, माता, पत्नी और पति इस सदन के सदस्य रहे हैं इसलिए, इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से नियमों के अनुसार आचरण करने की अपेक्षा करता हूं. विपक्ष के नेता से विशेष रूप से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आचरण बनाए रखें।
सदन के बाहर राहुल गांधी ने क्या कहा
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राहुल गांधी ने बाहर आकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘एक कन्वेंशन है कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने दिया जाता है। मैं जब भी खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता। मैं नहीं जानता कि सदन किस प्रकार चल रहा है। यहां हम जो कहना चाहते हैं, हमें कहने नहीं दिया जाता है। मैंने कुछ नहीं किया, मैं बिल्कुल शांति से बैठा था।
लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष की जगह होती है, लेकिन यहां विपक्ष की कोई जगह नहीं है। यहां केवल सरकार की जगह है। उस दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले के बारे में बोला, जिसमें मैं अपनी बात जोड़ना चाहता था। मैं बेरोजगारी के बारे में कुछ कहना चाहता था लेकिन मुझे नहीं बोलने दिया गया…।‘
70 सांसदों ने जताया विरोध
राहुल गांधी को सदन में बोलने का मौका न मिलने पर लोकसभा के उपनेता गौरव गोगोई, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और लोकसभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर सहितकरीब 70 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष को अपने विचार रखने से रोका जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।
राहुल के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा
राहुल गांधी के बयान पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘राहुल गांधी ने बिल्कुल सही कहा है। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं साथ ही वे हम सभी के नेता हैं। ऐसा पहले भी हुआ है कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया और आज भी ऐसा ही हुआ है। यह बहुत निंदनीय बात है। मैं अध्यक्ष की बहुत इज्जत करता हूं मगर मुझे नहीं पता कि उन पर क्या दबाव है?