रायपुर। छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, अगले तीन घंटों में बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव और नारायणपुर जिलों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसी के साथ तूफान, गरज-चमक और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दी सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को खुले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए पेड़ और होर्डिंग्स से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने ये भी कहा है कि किसान अपनी फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की तैयारी करें।राज्य में मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण हुआ है। आने वाले दिनों में भी मौसम के उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।