लखनऊ। यूपी के सीतापुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार दिन दहाड़े एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले पत्रकार की बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया फिर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। यह वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जबकि मृतक पत्रकार महोली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (36) हाई वे पर बाइक से कहीं जा रहे थे। एक ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जैसे ही वे सड़क पर गिरे, हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और फरार हो गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल पत्रकार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।