- लखनऊ में वन विभाग की टीम ने चलाया ऑपरेशन
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में बीते 90 दिनों से दहशत फैला रहे बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। इस दौरान बाघ 25 पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका था।
बुधवार को बाघ को ट्रैंकुलाइज कर बेहोश किया गया और सुरक्षित कब्जे में ले लिया गया। गुरुवार को दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ को छोड़ा दिया गया। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लिया। इसके लिए बेंगलुरु से विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाए गए, जो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरों के जरिए बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।
ये हाई-टेक कैमरे बाघ की पहचान करते ही महज एक मिनट के भीतर उसकी लोकेशन वन विभाग को ईमेल पर भेज देते थे, जिससे उसे ट्रैक करना आसान हो गया। बुधवार सुबह ताजा वारदात सामने आई, जब बाघ ने गेहूं के खेत में एक गाय पर हमला कर दिया। इससे पहले सोमवार को भी उसने एक बछड़े को अपना शिकार बनाया था।
दिलचस्प बात यह थी कि उस वक्त मौके पर वन विभाग की 100 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौजूद थी, जिनमें डॉक्टर भी शामिल थे, लेकिन बाघ की तेज़ी के आगे सब बेबस रह गए और वह शिकार को लेकर भाग निकला था।