लेंस डेस्क। Lionel Messi India Tour : कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई बदइंतजामी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद दुखी और हैरान हैं। उन्होंने खुद स्टेडियम जाने का इरादा किया था, लेकिन हजारों फुटबॉल प्रेमियों के साथ पहुंचने से पहले ही हालात बिगड़ गए। ममता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेसी और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगी है।

ममता बनर्जी ने लिखा कि वे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी फैंस से तहे दिल से क्षमा मांगती हैं। उन्होंने कहा, “मैं खुद हजारों खेल प्रेमियों के साथ अपनी पसंदीदा फुटबॉल स्टार की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम जा रही थी, लेकिन यह कुप्रबंधन देखकर स्तब्ध हूं।” एक बार फिर सभी से हार्दिक माफी मांगते हुए उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का वादा किया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आशीष कुमार राय की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने की घोषणा की। इस समिति में गृह विभाग के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल होंगे, जो घटना की गहराई से जांच करेंगे, जिम्मेदारों को चिह्नित करेंगे और रोकथाम के उपाय सुझाएंगे।
स्टेडियम में हुआ क्या ?
घटना की वजह बनी अव्यवस्था के चलते मेसी का कार्यक्रम जल्दी खत्म करना पड़ा। फैंस नाराज हो गए क्योंकि वे महंगी टिकटें खरीदकर आए थे, लेकिन स्टार खिलाड़ी को करीब से नहीं देख पाए। कई प्रशंसकों ने शिकायत की कि मेसी के आसपास सिर्फ चुनिंदा लोग थे, जबकि आम दर्शकों को दूर रखा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक फैन ने कहा कि 12 हजार रुपये की टिकट के बावजूद चेहरा तक नहीं दिखा, जबकि दूसरे ने बताया कि मेसी मुश्किल से 10-20 मिनट रुके और कोई खास गतिविधि नहीं की।
नाराजगी इतनी बढ़ी कि कुछ लोगों ने बोतलें और कुर्सियां फेंकी, जिससे माहौल बेकाबू हो गया। आयोजकों ने शाहरुख खान के आने का भी जिक्र किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ।
नतीजतन, मेसी की शाहरुख खान, सौरव गांगुली और खुद ममता बनर्जी से तय मुलाकात भी नहीं हो सकी। यह घटना मेसी के भारत दौरे ‘GOAT टूर 2025’ के पहले चरण में हुई, जहां वे कोलकाता के बाद अन्य शहरों में जा रहे हैं।

