रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल कारोबारी दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा की उप पुलिस अधीक्षक (DSP) कल्पना वर्मा पर रिश्वत, ब्लैकमेलिंग, शादी का झांसा और करोड़ों की ठगी जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। वहीं DSP कल्पना ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार, झूठ और एक सोची-समझी साजिश बताया है।
दीपक टंडन ने आरोप लगाया है कि DSP कल्पना वर्मा ने उन्हें प्यार में फंसाया। डीएसपी ने शादी का झांसा देकर कारोबारी से करीब 2 करोड़ रुपए नगद, 12 लाख की हीरे की अंगूठी, 5 लाख की सोने की चेन औरटॉप्स, 1 लाख का ब्रेसलेट, एक इनोवा कार ली।
टंडन ने दावा किया है कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया, और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तब उन्हें धमकाया जाने लगा।

DSP कल्पना वर्मा ने बताया कि टंडन ने फर्जी चैट और तस्वीरें बनाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। वे टंडन के दावों को 100 फीसदीझूठ और पैसा न लौटाने का बहाना बताती हैं। टंडन पर आरोप कि जब वह कोर्ट केस वापस नहीं ले पाईं, तो झूठे वीडियो-चैट वायरल कर दिए। होटल में दिखे वीडियो पर कहा कि मैं सिर्फ अपना बकाया पैसा लेने होटल गई थी, इसे गलत तरह से पेश किया जा रहा है।
2023 में रायपुर के VIP रोड स्थित रेस्टोरेंट की डील पर विवाद शुरू हुआ। टंडन ने 30 लाख रुपए कल्पना के पिता के खाते में डाले और बाद में डील कैंसिल कर दी। पैसे वापस मांगने पर कल्पना के परिवार ने टंडन की पत्नी पर चेक बाउंस केस दर्ज करा दिया।
इस एफआईआर को लेकर टंडन दावा कर रहे हैं कि कल्पना रोज घंटों बात करती थी। घर में आना-जाना, घूमना-फिरना, टूर… सब कुछ चलता था। कल्पना ने उन्हें पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाया। इससे घर में विवाद बढ़ गया।
टंडन ने पुलिस को वॉट्सऐप चैट, सीसीटीवी फुटेज, फोटो और अन्य सामग्री सौंपे हैं। टंडन का आरोप है कि शिकायत वापस न लेने पर DSP ने उन्हें फर्जी केस में जेल भेजने की धमकी भी दी।
रायपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जांच में अभी तक यह मामला आपसी लेन-देन के विवाद का पाया गया है। किसी पर FIR अभी दर्ज नहीं है औरजांच आगे बढ़ रही है।
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। DSP इसे षड्यंत्र बता रही हैं। टंडन इसे ठगी और ब्लैकमेलिंग कह रहे हैं। और पुलिस इसे अभी भी सिर्फ लेन-देन का विवाद मान रही है।
यह भी पढ़ें : IPS रतन लाल डांगी पर SI की पत्नी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, डांगी बोले – महिला कर रही ब्लैकमेल

