रायपुर। AIIMS रायपुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिंगापुर में 5 से 7 दिसंबर 2025 तक आयोजित ESMO एशिया कांग्रेस 2025 में संस्थान के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग को ‘सर्वश्रेष्ठ पोस्टर अवॉर्ड’ मिला।
यह शोध ओरल कैंसर के मरीजों पर केंद्रित था। रेडिएशन थेरेपी से होने वाली म्यूकोसाइटिस की समस्या गंभीर होती है, जिसमें मुंह में दर्दनाक छाले, निगलने में तकलीफ, कम खाना और वजन घटना जैसी परेशानियाँ आती हैं।
शोध टीम ने लो-लेवल लेज़र थेरेपी (LLLT) का इस्तेमाल किया, जिससे म्यूकोसाइटिस की तीव्रता कम हुई, मरीजों को ज्यादा आराम मिला और उनका पोषण बेहतर रहा।
प्रस्तुति डॉ. स्वरूपा माधुरी रथ ने की, जो विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ नंदा के मार्गदर्शन में हुई। AIIMS के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने टीम को बधाई दी।
ESMO एशिया दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी और सम्मानित ऑन्कोलॉजी प्लेटफार्म में से एक है। इस मंच पर AIIMS रायपुर की सफलता न केवल संस्थान की शोध क्षमता को दर्शाती है, बल्कि भारत की उभरती हुई मेडिकल रिसर्च शक्ति का भी प्रमाण है।

