रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विभागों के एजेंडे पेश किए जाएंगे। बैठक को आगामी विधानसभा सत्र से पहले सरकार की रणनीतिक तैयारी का अहम चरण माना जा रहा है।
बैठक में वित्त, कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसंरचना और अन्य प्रमुख विभागों के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा होगी। वित्त विभाग आगामी बजट वर्ष के लिए प्राथमिकताओं का खाका प्रस्तुत कर सकता है। कृषि विभाग फसल समर्थन, सिंचाई विस्तार और किसानों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेगा। इससे जुड़े फैसले भी कैबिनेट में लिए जा सकते हैं।
इसके अलावा उद्योग विभाग के निवेश आकर्षण और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहल का प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया जा सकता है।
साय सरकार के विकास रोडमैप को मजबूत बनाने के लिए निवेश, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रस्ताव बैठक के केंद्र में रहेंगे।
नई औद्योगिक नीतियों, सड़क-विकास, ग्रामीण ढांचागत सुधार और युवाओं के रोजगार से संबंधित फाइलें भी पेश की जा सकती हैं। आगामी विधानसभा सत्र के लिए सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले विधेयक, नीतियां और रिपोर्ट भी बैठक की मुख्य विषय सूची में शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें : CG Cabinet : 15 नवंबर से 31 सौ रुपए की दर से धान खरीदेगी सरकार

