रायपुर। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस (DG-IG Conference) आज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हुई है। इस उच्च स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) चीफ तपन डेका संयुक्त रूप से आईआईएम रायपुर परिसर में की।
कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को रात ही रायपुर पहुंच गए थे।
इस तीन दिन के कॉन्फ्रेंस में दो दिन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। 29 और 30 नवंबर को मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे आज शाम साढ़े 7 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे नवा रायपुर में तैयार किए गए अस्थाई पीएमओ यानी कि स्पीकर हाउस जाएंगे। कल से कॉन्फ्रेंस में वे अपनी बात रखेंगे।
तीन दिवसीय यह सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा रणनीति, खुफिया तंत्र को और मजबूत करने तथा उभरती चुनौतियों से निपटने के रोडमैप पर केंद्रित रहेगा। आज 2 बजे से कॉन्फ्रेंस शुरू हुई।
इसमें देशभर के डीजीपी, आईजी स्तर के अधिकारी, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रमुख और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
उद्घाटन सत्र में गृह मंत्री अमित शाह आंतरिक सुरक्षा पर केंद्रित अपना मुख्य संबोधन दिया। एनएसए अजीत डोभाल और IB चीफ तपन डेका खुफिया ढांचे, आधुनिक सुरक्षा दृष्टिकोण और केंद्र–राज्य समन्वय पर विस्तृत प्रस्तुति दे रहे हैं।
सम्मेलन में कई बड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी, जिनमें नक्सल उन्मूलन और छत्तीसगढ़ मॉडल की समीक्षा, सीमा सुरक्षा और इंटेलिजेंस कोऑर्डिनेशन, साइबर सुरक्षा, डिजिटल फ्रॉड और टेक्नोलॉजी आधारित अपराध, आंतरिक सुरक्षा में आधुनिक तकनीक का उपयोग, ड्रोन मॉनिटरिंग और एंटी-ड्रोन रणनीति और अंतरराज्यीय अपराध और समन्वय तंत्र शामिल है।
इस बार सम्मेलन की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलने के बाद राज्य प्रशासन ने सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। आईआईएम रायपुर परिसर को हाई-सिक्योरिटी ज़ोन घोषित किया गया है और सम्मेलन स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पहली बार DG-IG कॉन्फ्रेंस कल से, PM मोदी करेंगे शिरकत

