रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन गाइडलाइन दर (Land guideline rates) में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे स्टांप वेंडर और बिल्डरों का प्रदर्शन आज अचानक विवाद में बदल गया। कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद वापस लौट रहे प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही सड़क पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का काफिला देखा, उन्होंने उसे रोक लिया और मौके पर ही ज्ञापन देने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काफिला रुकते ही प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें रखनी शुरू कीं। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।
आरोप है कि भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन और भाजपा महामंत्री चिन्ना केशवलु ने प्रदर्शनकारियों के साथ गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट तक की।
घटना के कारण वहां कुछ मिनटों के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्टांप वेंडर और बिल्डर पिछले कई दिनों से जमीन की गाइडलाइन दर बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि नई दरें लागू होने से जमीन खरीद–फरोख्त पर बड़ा असर पड़ेगा और आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
विवाद के बाद प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेताओं पर मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, भाजपा नेताओं की ओर से इस मामले को लेकर अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया। विवाद बढ़ने की आशंका देखते हुए आसपास अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : सरकार ने बढ़ाई जमीन गाइडलाइन दर, कांग्रेस बोली- आ जाएगी आर्थिक मंदी

