रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चर्चा में रहे शराब घोटाले (आबकारी घोटाला) और डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 23 नवंबर रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक साथ करीब 18-20 ठिकानों पर रेड किया जा रहा है। ये छापे रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कोंडागांव, दुर्ग, बलरामपुर सहित कई शहरों में चल रहे हैं।
अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जब्ती का काम तेजी से जारी है।आबकारी घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के रायपुर स्थित आवास और उनके छह रिश्तेदारों के घरों पर ACB की टीमों जांच कर रही है। वहीं DMF घोटाले के प्रमुख आरोपी कारोबारी हरपाल सिंह अरोरा के ठिकानों पर EOW की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं।
बिलासपुर के चर्चित कारोबारी अशोक टुटेजा के घर व कार्यालयों पर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इसके अलावा अंबिकापुर में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. तनवीर अहमद और कारोबारी अमित अग्रवाल के परिसरों में भी ACB-EOW की संयुक्त टीमें सक्रिय हैं। रायपुर के पॉश इलाके ला विस्टा के सामने रामा ग्रीन स्थित ठिकानों पर भी छापे की खबर है।
कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले घंटों में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। दोनों घोटालों में करोड़ों रुपये के गबन के आरोप हैं, जिनकी जांच लंबे समय से चल रही थी। प्रदेश में यह अब तक की सबसे बड़ी एकसाथ रेड मानी जा रही है।

