Bengaluru ATM Cash Van Robbery: बेंगलुरु में मंगलवार दोपहर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े सात करोड़ ग्यारह लाख रुपये की सनसनीखेज लूट हो गई। जयनगर के अशोक स्तंभ के पास बदमाशों ने खुद को केंद्रीय कर विभाग और आरबीआई अधिकारी बताकर एचडीएफसी बैंक की सीएमएस कैश वैन को रोका। टोयोटा इनोवा कार में सवार 7-8 बदमाशों ने गाड़ी पर भारत सरकार का स्टिकर लगाया हुआ था, जिसके कारण वैन का स्टाफ और गनमैन उन्हें असली अधिकारी समझ बैठा और बिना संदेह किए वैन रोक दी।
लुटेरों ने पहले दस्तावेज जांचने का बहाना बनाया, फिर स्टाफ और गनमैन को जबरन अपनी इनोवा में बिठा लिया। कैश वैन से सात करोड़ ग्यारह लाख रुपये के कैश बॉक्स निकालकर लुटेरे अपनी गाड़ी में डाल लिए। थोड़ी दूर चलकर डेयरी सर्कल फ्लाईओवर के पास उन्होंने सारा पैसा दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया और स्टाफ को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पूरी वारदात महज कुछ मिनटों में अंजाम दी गई।
यह बेंगलुरु शहर में अब तक की सबसे बड़ी दिनदहाड़े कैश वैन लूट है। पुलिस ने तुरंत कई विशेष टीमें गठित कर दी हैं। अपराधियों की तलाश में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और खास तौर पर इनोवा कारों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह पूरी तरह सुनियोजित वारदात थी और गैंग को कैश वैन के रूट, समय और ऑपरेशन की पूरी अंदरूनी जानकारी थी। घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

