रायपुर। मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. पुनीत गुप्ता (Dr. Punit Gupta) से छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अतिरिक्त संचालक के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. गुप्ता को इसी वर्ष 21 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज के ओएसडी के साथ–साथ संचालनालय के अतिरिक्त संचालक का प्रभार भी सौंपा गया था।राज्य शासन के एक आदेश के तहत अब उन्हें इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।


