बीजापुर। दक्षिण बस्तर के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ (Naxal Encounter) में पुलिस ने अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के मद्देड़ एरिया कमेटी के अंतर्गत आने वाले जंगलों में हुई।
मारे गए नक्सलियों में मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज बुच्चना भी शामिल है, जो लंबे समय से सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में था। इसके अलावा, मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर पापा राव की पत्नी उर्मिला भी मुठभेड़ में मारी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, यह वही क्षेत्र है जिसे दक्षिण बस्तर में माओवादी संगठन का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता था। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस का कहना है कि मद्देड़ एरिया कमेटी लगभग खत्म हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि एक घायल नक्सली को जीवित पकड़ा गया है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को कल सुबह तक जिला मुख्यालय लाया जाएगा, जहां उनकी पहचान की औपचारिक पुष्टि की जाएगी।
सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में बचे हुए नक्सली या तो फरार हो गए हैं या जंगलों में छिपे हो सकते हैं।

