नई दिल्ली । पीएम मोदी (PM MODI) ने लाल किले की घटना को साजिश बताया है। भूटान में दिए गए भाषण में उन्होंने कहा कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है।
मोदी ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं।आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जायेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।
मोदी ने कहा कि आज का दिन भूटान के लिये भूटान के राज परिवार के लिएऔर विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगो के लिये बहुत अहम है।सदियों से भारत और भूटान का बहुत ही गहन आत्मीय और सांस्कृतिक नाता है।और इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना भारत का और मेरा कमिटमेंट था।

