Mirzapur train accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार 5 नवम्बर की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए छह श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन की लापरवाही को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।हादसा सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ। सोनभद्र की ओर से चलने वाली ट्रेन नंबर 13309 गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची। इस ट्रेन में सवार श्रद्धालु प्रयागराज के घाटों पर स्नान करने चुनार आए थे। प्लेटफॉर्म चार से उतरने के बाद वे प्लेटफॉर्म नंबर तीन की ओर जाने के चक्कर में रेल लाइन पार करने लगे तभी हावड़ा-कालका मेल (ट्रेन नंबर 12311 नेताजी एक्सप्रेस) तेज रफ्तार से गुजर रही थी, जो सीधे उन पर चढ़ गई।
ट्रेन के धक्के से श्रद्धालुओं के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। शवों के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए जिससे उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों के अवशेष इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, लोग चीख-पुकार कर रहे थे।
जीआरपी अब मृतकों की पहचान के लिए परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर हमारी नजर बानी हुई है।

