छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए भीषण रेल हादसे Bilaspur Train Accident में अब तक 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। रेलवे प्रशासन ने बुधवार सुबह 6.30 बजे आधिकारिक आंकड़ा जारी किया।
कोरबा पैसेंजर ट्रेन और खड़ी मालगाड़ी की टक्कर से हुए इस हादसे में घायलों की संख्या 20 से ऊपर है, जिनमें से दो की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को सिम्स अस्पताल सहित बिलासपुर के प्रमुख चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
रेलवे और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो यात्रियों को सुरक्षित निकाला, लेकिन मलबे में फंसे हिस्सों की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। हादसे के कारणों की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है, जिसमें सिग्नल फेल्योर या लोको पायलट की चूक के कयास लगाए जा रहें है।
हादसे के बाद राज्य सरकार और रेलवे ने तत्काल मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया, जबकि रेल मंत्रालय ने मृतकों को 10 लाख, गंभीर घायलों को 5 लाख और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।
ट्रैक से मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है और दुर्घटना स्थल वाले ट्रैक को छोड़कर शेष लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

