जयपुर। नशे में धुत डंपर चालक ने सड़क पर पांच किलो मीटर तक कहर बरपा दिया। एक के बाद एक गाडि़यां कुचले जाने से अब तक कम से कब 19 लोगों की मौत की खबर है और 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादस जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में लोहा मंडी इलाके सोमवार दोपहर 1 बजे हुआ। बताया जाता है कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कई शवों के अंग अलग-अलग हो गए।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, डंपर पेट्रोल पंप की ओर से रोड नंबर 14 से मुख्य राजमार्ग पर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। तभी इसके ब्रेक अचानक फेल हो गए और वह अनियंत्रित होकर आगे खड़ी और चलती गाड़ियों से जा भिड़ा। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि लगभग 300 मीटर की दूरी तक वाहनों को कुचलते हुए उसने कहर बरपाया।
शुरुआती जांच में सामने आया कि डंपर चालक शराब के नशे में था। सबसे पहले उसने एक कार को जोरदार टक्कर मारी, फिर मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों को रौंद डाला। कई यात्रियों की घटनास्थल पर ही जान चली गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों का कबाड़ा और लाशों का अम्बार लग गया, जबकि शवों के टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे।
आसपास के निवासियों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने फंसे हुए लोगों को वाहनों से निकाला और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों को कांवटिया अस्पताल तथा एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में दाखिल किया गया है। तीन की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों को तत्काल सतर्क कर दिया है।
पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
चश्मदीदों ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के बाद का दृश्य बेहद डरावना था। कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखरे पड़े थे और उनके निकट शव बिखरे हुए थे। कुछ घायल सड़क पर दर्द से कराह रहे थे। स्थानीय लोगों ने अपने दुपट्टे और कपड़ों से शवों व घायलों को ढंका।
एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि डंपर 300 मीटर तक वाहनों को रौंदता चला आया। पल भर में सब कुछ बर्बाद हो गया। प्राथमिक जांच से पता चला है कि ब्रेक फेलियर मुख्य कारण था, लेकिन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और वाहन की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।

