नई दिल्ली। शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की तबियत अचानक बेहद खराब हो गई है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यक से अपने समर्थकों को सूचित किया है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वे इलाज करा रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल बाहर न निकलने और लोगों से नहीं मिलने की सलाह दी है। उन्होंने अपने पत्र के लिखा है कि वो अगले दो महीने तक डाक्टरों की सलाह पर सार्वजनिक जीवन से दूर रहेंगे।

संजय राउत ने पत्र में लिखा, ‘आप सबने मुझे प्यार और विश्वास दिया है। लेकिन मुझे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं और मैं इलाज करा रहा हूं। चिकित्सकीय सलाह के अनुसार मुझे बाहर नहीं निकलना चाहिए और लोगों से नहीं मिलना चाहिए।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सूत्रों की अगर मानें तो राउत का इलाज मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, लेकिन बीमारी का सटीक कारण अभी पता नहीं चला है।
कुछ दिन पहले भी संजय राउत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उन्हें गले में तकलीफ बताई गई थी। एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : बिहार के लिए घोषणा पत्र में क्या है एनडीए का संकल्प?

