रायपुर। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरा राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाला है। नवा रायपुर पहुंचने वाले पीएम मोदी राज्योत्सव रजत जयंती महोत्सव में भाग लेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा आदिवासी संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी कर सकते हैं। ये परियोजनाएं सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास, गैस पाइपलाइन और औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूत करेंगी, जो राज्य के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में विकास की नई गति लाएंगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह दौरा छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों के गौरवशाली सफर का प्रतीक है। पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।
पीएम 1 नवंबर की सुबह 9.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह 10 बजे नवा रायपुर के श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां जन्मजात हृदय रोग वाले 2,500 बच्चों से मुलाकात करेंगे। ‘लाइफ गिफ्ट’ समारोह में पीएम इन बच्चों को प्रेरणा देंगे, जो केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता का प्रतीक है।
इसके बाद सुबह 10.45 बजे ब्रह्म कुमारी के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11.45 बजे नवा रायपुर के नए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का लोकर्पण करेंगे। इसके बाद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
दोपहर 1.30 बजे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय आदिवासी नायकों की वीरता और बलिदान को अमर करेगा, जो छत्तीसगढ़ की स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को जीवंत बनाएगा।
दोपहर 2.30 बजे छत्तीसगढ़ राजत महोत्सव में शामिल होंगे। राज्योत्सव के मुख्य मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी नृत्य और विकास प्रदर्शनियों के बीच पीएम मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद वे नई दिल्ली लौट जाएंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे रायपुर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंच गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय, प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी, पूर्व सांसद दिनेश गांधी, पिंकी शिवराज शाह, जिला अध्यक्ष रायपुर शहर रमेश सिंह ठाकुर, आकाश विग सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ दौरे से पहले कांग्रेस ने PM मोदी से पूछे 21 सवाल, कहा – ‘मोदी की गारंटी दम तोड़ चुकी’

