रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। महाराजा अग्रसेन सहित भाजपा से जुड़ी कई हस्तियों के खिलाफ बयान देने के मामले में राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में एफआईआर की गई है।
बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर कृत्य और विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के आरोप में FIR दर्ज की है।
अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि अमित बघेल ने एक वीडियो बयान में महाराजा अग्रसेन, स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्व. दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य देवता श्री झूलेलाल के प्रति अशोभनीय और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जिससे समाज की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने से जुड़ा है। इसी घटना को लेकर एक टीवी डिबेट के दौरान अमित बघेल ने यह विवादित टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने पर विवाद, क्रांति सेना और पुलिस में झूमा झटकी

