रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जुआ फड़ का भंडा फोड़ किया है। पुलिस ने जिस जुआ फड़ पर छापा मारा, वहां बीजेपी और कांग्रेस के करीब आधा दर्जन नेता सहित 14 जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से करीब 2 लाख 17 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।
25 अक्टूबर की रात महाराणा प्रताप चौक स्थित होटल जीनत पैलेस में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में BJP और कांग्रेस के प्रमुख नेता, पार्षद और उनके रिश्तेदार शामिल हैं।
बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस जुआ फड़ पर कार्रवाई की चर्चा शहर में है।
जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए लोगों में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, बीजेपी पार्षद कैलाश देवांगन, बीजेपी विधायक का भतीजा विशाल सिंह, बीजेपी पार्षद का पति नरेंद्र रात्रे, पूर्व बीजेपी पार्षद नंदलाल साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का पति और कांग्रेस पार्षद मुन्ना श्रीवास, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नैन साहू और कांग्रेस नेता पवन पांडे और कारोबारी प्रशांत मूर्ति सहित स्थानीय कारोबारी और नेताओं के रिश्तेदार पकड़े गए हैं।
सिविल लाइन थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘जुआ सम्मेलन’, एक ही जगह पर 22 फड़ से 236 जुआरी पकड़ाए लेकिन रकम मिली 2 लाख

