स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप (Womens ODI world cup) लीग राउंड में न्यूजीलैंड को 53 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच गई।
भारतीय टीम ने गुरुवार को राउंड रॉबिन मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस सिस्टम की मदद से 53 रन से हराया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 340 रन बनाए। बारिश के कारण एक ओवर कम हुआ। भारत की ओर से दोनों ओपनर स्मृति मंधाना (109) और प्रतिका रावल (122) ने शतक जमाया। जेमिमा रोड्रिग्ज ने तेज तर्रार 76 रन बनाए।
DLS मेथड से न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला। टीम ने 59 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। अमीलिया केर ने 45 रन बनाकर टीम को संभाला, लेकिन 154 पर टीम के 5 विकेट गिर गए। ब्रूक हालिडे ने आखिर में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहीं। उन्होंने 81 और इजाबेल गेज ने 65 रन बनाए। टीम 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी।
गेंदबाजी में भारत से क्रांति गौड़ और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वनडे हारा भारत, सीरीज भी गंवाई, कोहली लगातार दूसरे मैच में नहीं खोल सके खाता

