बीजापुर। दीपावली के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक हृदय विदारक हादसा हो गया। बीजापुर के पादेडा गांव के हिरोली पारा में मंगलवार दोपहर नहाने गए तीन मासूम बच्चे तालाब में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृत बच्चों की पहचान मनिता हपका (6 वर्ष), नवीन हपका (4 वर्ष) और दिनेश कोरसा (5 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार थे।
चश्मदीदों के अनुसार, बच्चे तालाब में नहा रहे थे, तभी गहराई में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। दीपावली जैसे खुशी के पर्व पर यह दर्दनाक हादसा पूरे इलाके के लिए गहरी पीड़ा बन गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि तालाब गहरा है और हाल की बारिश से जलस्तर और बढ़ गया था। अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को अकेले जलस्रोतों के पास न जाने दें।

