IND vs AUS ODI : ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में बारिश ने सबको परेशान कर दिया, लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने मुश्किल हालात में शानदार कमबैक करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया। डकवर्थ-लुईस (DLS) तरीके से तय लक्ष्य को हासिल करने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली। अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा, जहां भारतीय टीम वापसी की कोशिश करेगी।
मैच की शुरुआत ही बारिश से हुई बाधित। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो सही साबित हुआ। भारत को 50 ओवर के बजाय सिर्फ 26 ओवर मिले, जिसमें टीम ने 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने 19 नॉट आउट रन जोड़े। लेकिन शुरुआती झटकों ने भारत को पीछे धकेल दिया।
भारत के शीर्ष बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कप्तान शुभमन गिल 10, रोहित शर्मा 10, विराट कोहली शून्य और श्रेयस अय्यर 11 रन पर आउट हो गए। पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवाने से स्कोरबोर्ड पर दबाव बढ़ गया। जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने नई गेंद से शानदार स्विंग हासिल की, जबकि डेब्यू करने वाले मिशेल ओवेन ने भी दो विकेट चटकाए।
बारिश ने चार बार खेल रुकवाया – पहली बार 9वें ओवर में, जब भारत 3 विकेट पर सिमट चुका था। DLS के हिसाब से भारत के 136 रनों का संशोधित लक्ष्य 131 रन रह गया, यानी 6 रनों की कटौती हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में ही 131 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। शुरुआती झटके के बावजूद कप्तान मिशेल मार्श ने नाबाद 46 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। जोश फिलिप ने 37 रन जोड़े, जबकि मैट रेनशॉ ने डेब्यू पर 21 नॉट आउट रन बनाकर मैच खत्म किया। ट्रैविस हेड 8 रन पर अर्शदीप सिंह का शिकार बने, लेकिन मार्श ने मैथ्यू शॉर्ट (8) के साथ 34 और फिलिप के साथ 55 रनों की साझेदारी निभाई।
मार्श को उनकी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के कप्तान गिल ने मैच के बाद कहा, ‘पावरप्ले में विकेट गंवाना मुश्किल था, लेकिन हमने गेंदबाजी से अच्छी लड़ाई लड़ी। सीखने के लिए बहुत कुछ है।’ ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श ने कहा ‘हमारी गेंदबाजी ने सही शुरुआत दी, और चेज में कोई जल्दबाजी नहीं की।’ यह भारत की 2025 में पहली वनडे हार है और रोहित-कोहली की सात महीने बाद वापसी पर सवाल खड़े हो गए हैं लेकिन एडिलेड में दूसरा मैच से उमीदें बढ़ गयीं हैं।

