NAXAL SURRENDER : नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है जहां छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 50 लाख रुपये के कुल इनामी 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 10 महिला और 17 पुरुष माओवादी शामिल हैं जो विभिन्न नक्सली कमेटियों से जुड़े थे और लंबे समय से सक्रिय थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय दो हार्डकोर माओवादी, साथ ही अन्य क्षेत्रों में सक्रिय माओवादी सदस्य हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में सीवायसीएम के 1 सदस्य, पार्टी के 15 सदस्य और अन्य 11 अग्र संगठन के सक्रिय सदस्य शामिल हैं। सभी नक्सलियों ने अपने हथियार पुलिस के हवाले कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकारी पुनर्वास योजना के तहत सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे मुख्यधारा में लौटकर विकास और शांति की दिशा में योगदान दे सकें।

