[
The Lens
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Latest News
भारतीय किसान संघ आज घेरेगा मुख्यमंत्री निवास
हरियाणा सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम, हटाओ डीजीपी वर्ना आंदोलन
कल ही खत्म हो जाएगी कलेक्टर-एसपी-डीएफओ कॉन्फ्रेंस
इधर कोरबा कलेक्टर की तारीफ, उधर अजीत वसंत पर आरोपों की वजह से ST आयोग में मुख्य सचिव को तलब होने वाली नोटिस वायरल
इंदिरा गांधी पर दिए बयान को लेकर चिदंबरम से पार्टी आलाकमान नाराज, अल्वी ने कहा – दबाव में पूर्व गृहमंत्री
भारत की धरती से पाकिस्तान-अमरीका को तालिबान की ललकार
बिहार में NDA की सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP 101, JDU 101, चिराग की LJP 29 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
कोर्ट के नोटिस के बाद भूपेश बघेल ने की EOW अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कोरबा कलेक्टर की सराहना…फिर क्या हुआ? जानिए यहां
तालिबानी विदेश मंत्री का ताजमहल का दौरा रद्द, महिला पत्रकारों को दूसरी प्रेस कांफ्रेंस में आमंत्रण
Font ResizerAa
The LensThe Lens
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
  • वीडियो
Search
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Follow US
© 2025 Rushvi Media LLP. All Rights Reserved.
छत्तीसगढ़

इधर कोरबा कलेक्टर की तारीफ, उधर अजीत वसंत पर आरोपों की वजह से ST आयोग में मुख्य सचिव को तलब होने वाली नोटिस वायरल

दानिश अनवर
Last updated: October 12, 2025 11:12 pm
दानिश अनवर
Byदानिश अनवर
Journalist
दानिश अनवर, द लेंस में जर्नलिस्‍ट के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 13 वर्षों का अनुभव है। 2022 से दैनिक भास्‍कर...
Follow:
- Journalist
Share
Nanki Ram Kanwar
SHARE
The Lens को अपना न्यूज सोर्स बनाएं

रायपुर। रविवार को जिस समय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में पीएम सूर्य घर योजना के कार्यान्वयन में कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत की तारीफ कर रहे थे, उसी समय कलेक्टर के खिलाफ पिछले कई दिनों से मोर्चा खोले हुए बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर की ओर से फिर एक चिट्ठी जारी हुई जिसमें अजीत वसंत पर लगे आरोपों की वजह से केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने मुख्य सचिव को दिल्ली तलब किया है।

खबर में खास
क्या है फ्लोरामैक्स वसूली कांड?नए मुख्य सचिव को भी ब्रांडेड दवाइयों की खरीदी की शिकायत

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कोरबा कलेक्टर की तारीफ ने बीजेपी में ही हलचल मचा दी थी और तारीफ की खबर को तुरंत ही मीडिया ग्रुप्स से डिलीट करवाया गया।

लेकिन, उसके कुछ ही देर में ननकी राम कंवर के करीबियों ने उनकी ऐसी दो पुरानी चिट्ठियां वायरल कर दीं जिनमें से एक में कोरबा कलेक्टर पर गंभीर आरोप हैं।

एनसीएसटी की तरफ से मुख्यसचिव को जारी नोटिस।

मुख्य सचिव को एनसीएसटी का 6 अक्टूबर को भेजा गया नोटिस है, जिसमें कोरबा जिले में फ्लोरामेक्स फर्जी कंपनी के 40 हजार महिलाओं के साथ ठगी से जुड़ी थी, जिसमें ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर भ्रामक और झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया था।

NCST ने राज्य सरकार को गलत और भ्रामक रिपोर्ट देने के आरोप में मुख्य सचिव को 16 अक्टूबर को दिल्ली में उपस्थिति के लिए नोटिस जारी किया है।

दरअसल, एनसीएसटी ने ननकी राम कंवर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। मुख्य सचिव के नाम से यह पत्र 6 अक्टूबर 2025 का है, जिसमें मुख्य सचिव को स्पष्ट आदेश में लिखा गया है कि आयोग ने स्पष्ट किया है कि गलत रिपोर्ट के कारण शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं।

आयोग के अनुसंधान अधिकारी चेतन कुमार शर्मा की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि एनसीएसटी ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 क के अधीन प्रदत्त शक्तियों के तहत इस मामले की जांच करने का निर्णय लिया है। आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने इस मामले की जांच के लिए की जाने वाली कार्रवाई के लिए आयोग मुख्यालय में 16 अक्टूबर को सुनवाई निर्धारित की है।

इस पत्र में यह भी स्पष्ट लिखा गया है कि आपसे अनुरोध है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर उक्त मामले से संबंधित संपूर्ण तथ्यों और सभी दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित हों।

पत्र में आगे लिखा गया है कि अगर आप इस सुनवाई में उपस्थित नहीं होते हैं तो आयोग के समक्ष आपकी उपस्थिति को बाध्यकारी बनाने के लिए, आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 क के खंड (8) क के अधीन प्रदत्त सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र है।

मुख्य सचिव को लिखे इस पत्र की प्रतिलिपि ननकी राम कंवर को भी भेजी गई है।

इस संबंध में कंवर ने कहा, ‘कलेक्टर की गलती का खामियाजा मुख्य सचिव को भुगतना पड़ रहा है। यह आदिवासी समुदाय के साथ धोखा है और शासन की छवि धूमिल कर रहा है। सरकार को तुरंत कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’

यह मामला छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के लिए असहज साबित हो रहा है। पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, जो खुद भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी चेहरे हैं, ने हाल ही में कोरबा कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया था। विपक्षी कांग्रेस ने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए हमला बोला है।

इस मामले में जब कलेक्टर अजीत वसंत को फोन लगाया गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कह दिया। द लेंस से बातचीत में अजीत वसंत ने कहा – ‘No Comment’।

क्या है फ्लोरामैक्स वसूली कांड?

कोरबा के कोतवाली थाने में फ्लोरामैक्स नामक कंपनी द्वारा लगभग 40,000 महिलाओं के साथ सौ करोड़ रुपये का कथित घोटाला किया गया है। फ्लोरामैक्स कंपनी ने कोरबा जिले की ग्रामीण और शहरी महिलाओं को आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेश कराया।

कंपनी ने शुरू में कुछ भुगतान किए, लेकिन बाद में पैसे डुबो दिए। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने इस ठगी को लेकर केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में लगभग 40,000 महिलाओं को निशाना बनाए जाने और सौ करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गई।

आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 1 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया और कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। लेकिन, ननकी राम कंवर के आरोपों के अनुसार कलेक्टर अजीत वसंत ने अपनी रिपोर्ट में वास्तविकता को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

पूर्व गृह मंत्री के आरोपों के अनुसार कलेेक्टर ने केवल 12 करोड़ रुपये के निवेश और 30,000 महिलाओं को प्रभावित बताते हुए राज्य सरकार को भेजा, जबकि एफआईआर में ही 120 करोड़ रुपये का उल्लेख है।

राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट को बिना किसी जांच-पड़ताल के ही केंद्रीय आयोग को सौंप दिया, जिससे मामला और उलझ गया। ननकी राम कंवर ने आयोग को सही आंकड़ों के साथ अवगत कराते हुए कहा कि कलेक्टर की यह मनगढ़ंत और भ्रामक जानकारी न केवल राज्य को गुमराह करने वाली है, बल्कि आदिवासी महिलाओं के हितों की अनदेखी भी की है।

नए मुख्य सचिव को भी ब्रांडेड दवाइयों की खरीदी की शिकायत

दूसरी तरफ पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले की शिकायत नए मुख्य सचिव विकास शील को की है। श्रम विभाग में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी बीमा निगम द्वारा ब्रांडेड दवाइयों की खरीदी व लिखने का मुद्दा उठाया है। पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन और श्रम सचिव हिमशिखर गुप्ता को पहले शिकायत की थी। लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नए मुख्य सचिव को भी शिकायत की है।

ननकी राम कंवर ने आरोप लगाया है कि खरीदी पर रोक और डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन में इन दवाईयों को नहीं लिखने के आदेश के बाद भी 50 करोड़ रुपए से अधिक की दवाईयां खरीद ली गई हैं। इसमें करीब 30 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है। इस पत्र में उन ब्रांडेड दवाइयों की सूची भी संलग्न की गई है, जिसे मना करने के बाद भी डॉक्टर पर्ची में लिख रहे हैं।

श्री कंवर ने लिखा कि श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी बीमा निगम में पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार वालों का ईएसआईसी के अस्पताल और क्लीनिक में मुफ्त इलाज किया जाता है। इसके लिए ईएसआईसी दवाओं की खरीदी करता है। पिछले कई वर्षों से श्रम विभाग और ईएसआईसी के अफसर, कर्मचारी और दवा निर्माता मिलकर ब्रांडेड दवाईयों की खरीदी कर 30 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

अपने पत्र में श्री कंवर ने साफ तौर पर लिखा है कि ब्रांडेड दवाओं की खरीदी पर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है। इसके बावजूद निगम ब्रांडेड दवाओं की खरीदी कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

श्री कंवर ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्‌ठी में बताया है कि प्रदेश में निगम की 40 क्लीनिक हैं। इनका काम पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार वालों को मुफ्त सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस सुविधा के लिए हर साल करीब 50 करोड़ की दवाईयां खरीदी जाती हैं, जो जेनेरिक दवाईयाें से 60 से 70 फीसदी ज्यादा कीमत पर मिलती हैं।

यह भी पढ़ें : कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कोरबा कलेक्टर की सराहना…फिर क्या हुआ? जानिए यहां

TAGGED:Ajeet VasantChhattisgarhLatest_NewsNanki Ram KanwarVikas Sheel
Byदानिश अनवर
Journalist
Follow:
दानिश अनवर, द लेंस में जर्नलिस्‍ट के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 13 वर्षों का अनुभव है। 2022 से दैनिक भास्‍कर में इन्‍वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग टीम में सीनियर रिपोर्टर के तौर पर काम किया है। इस दौरान स्‍पेशल इन्‍वेस्टिगेशन खबरें लिखीं। दैनिक भास्‍कर से पहले नवभारत, नईदुनिया, पत्रिका अखबार में 10 साल काम किया। इन सभी अखबारों में दानिश अनवर ने विभिन्न विषयों जैसे- क्राइम, पॉलिटिकल, एजुकेशन, स्‍पोर्ट्स, कल्‍चरल और स्‍पेशल इन्‍वेस्टिगेशन स्‍टोरीज कवर की हैं। दानिश को प्रिंट का अच्‍छा अनुभव है। वह सेंट्रल इंडिया के कई शहरों में काम कर चुके हैं।
Previous Article P Chidambaram इंदिरा गांधी पर दिए बयान को लेकर चिदंबरम से पार्टी आलाकमान नाराज, अल्वी ने कहा – दबाव में पूर्व गृहमंत्री
Next Article Collector SP Conference कल ही खत्म हो जाएगी कलेक्टर-एसपी-डीएफओ कॉन्फ्रेंस
Lens poster

Popular Posts

आज से से माना एयरपोर्ट जाने के लिए वन-वे होगी VIP रोड की सेंटर लेन

रायपुर। वर्ष 2024 से अब तक वीआईपी रोड पर सड़क हादसों में दर्जनभर मौतों के…

By दानिश अनवर

वन मंत्री पर मारपीट का आरोप लगाने वाले खानसामे ने की पुलिस से शिकायत, केदार कश्यप बोले – कांग्रेस भ्रामक प्रचार कर रही

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में जगदलपुर सर्किट हाउस में कार्यरत एक कर्मचारी ने मंत्री…

By दानिश अनवर

झारखंड ACB ने क्यों किया दो IAS को गिरफ्तार? जानिए दोनों का छत्तीसगढ़ से क्या है कनेक्शन?

रांची। झारखंड शराब घोटाला मामले में झारखंड ACB ने बड़ा एक्शन लिया है। झारखंड के…

By नितिन मिश्रा

You Might Also Like

Chhattisgarh Drug Racket
छत्तीसगढ़

नव्या मलिक ड्रग मामले में ऐसे नाम कि पुलिस के हाथ ढीले पड़ने लगे

By Lens News
Naxalites' rampage
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे मुंशी की गोली मारकर हत्‍या

By The Lens Desk
Sharmistha Panoli 
स्क्रीन

इन्फ्लुएंसर ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर बॉलीवुड की चुप्पी पर उठाये सवाल, हुई गिरफ्तार

By पूनम ऋतु सेन
छत्तीसगढ़

धोखाधड़ी मामले में बैंक की पूर्व सहायक प्रबंधक गिरफ्तार, बंद खाते से भी पास करवाया था लोन

By अरुण पांडेय

© 2025 Rushvi Media LLP. 

Facebook X-twitter Youtube Instagram
  • The Lens.in के बारे में
  • The Lens.in से संपर्क करें
  • Support Us
Lens White Logo
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?