नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। जहां पर मस्जिद के ऊपर बने मकान में घुसकर मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तीनों के लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया समूचे इलाके में तनाव का माहौल है।
यह चौंकाने वाली घटना बागपत के गांगनोली गांव की बताई जा रही है। घटना के वक्त मौलाना इब्राहिम देवबंद में आयोजित अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत समारोह में शामिल होने गए हुए थे। उनकी अनुपस्थिति में अज्ञात हमलावरों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय इसराना (मौलाना की पत्नी), 5 वर्षीय बेटी सोफिया और 3 वर्षीय बेटी सुमय्या के रूप में हुई है। सभी के शव मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर लहूलुहान हालत में मिले। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों की हत्या बेरहमी से पीट-पीटकर की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की. तिहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान के लिए जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
गांगनोली गांव और आसपास के इलाकों में वारदात के बाद दहशत और तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मस्जिद और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।