आवेश तिवारी। नई दिल्ली
भारी दल बदल, इस्तीफे और गहमागहमी के बीच बिहार में टिकटों की घोषणा के पहले महागठबंधन और एनडीए में घमासान मचा हुआ है। आज नामांकन का पहला दिन है लेकिन जनसुराज के अलावा किसी ने भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है।
जनता दल यू से कई शीर्ष नेताओं के राजद में शामिल होने के बीच राजद से कई वर्तमान विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने और एनडीए में शामिल होने की सूचनाएं मिल रही हैं।
राजद और कांग्रेस के विधायकों का इस्तीफा

खबर है कि मोहनिया, भभुआ, चेनारी, शिवहर से राजद और कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है अब यह जनता दल यू और भाजपा में शामिल होंगे। उधर प्रशांत किशोर ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से मुलाकात की है और उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कही है। अजय निषाद जो 2019 में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद थे 2024 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े और अब फिर बीजेपी में आ गए हैं।
चिराग माने उपेंद्र नाराज

एनडीए के लिए मुश्किलें उपेंद्र कुशवाहा, चिराग और जीतन राम मांझी पैदा कर रहे हैं। बताया जा रहा है को चिराग पासवान तो अंततः तैयार हो गए हैं लेकिन उपेंद्र कुशवाहा 20 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।
आज दिल्ली में कुशवाहा अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। इस बीच दिल्ली से लेकर पटना तक महागठबंधन और एनडीए में बातचीत का दौर जारी है। चिराग पासवान ने कहा है कि जहां पीएम हैं वहां मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
आज होगा एनडीए के सीटों का ऐलान
एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान शनिवार को होने की पूरी संभावना है। वहीं, महागठबंधन में रविवार तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला घोषित होने की बात कही जा रही है। इससे पहले दोनों ही गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता अलग-अलग बैठकों में जुटे रहेंगे
जानकारी मिल रही है कि इस गठबंधन के दोनों प्रमुख दल जदयू और भाजपा 243 विधानसभा सीटों में से 200-203 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, शेष 43 सीटें लोजपा (आर), हम और रालोमो के खाते में जाएंगी। जदयू और भाजपा दोनों लगभग बराबर सीट पर लड़ेंगे।
कांग्रेस का राजद को अल्टीमेटम

इस बीच महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर माथा पच्ची जारी है। कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार हो गई है सूत्रों की मानें तो 13 उम्मीदवारों के नाम फाइनल है, बस ऐलान बाकी है। इस बीच कांग्रेस ने राजद को अल्टीमेटम दे दिया है कि सीटों का बंटवारा जल्द करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पहले चरण वाले इलाकों में अपने दावों वाली सीटों पर नामांकन शुरू कर देगी।
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
सूत्रों के अनुसार, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम अपनी मौजूदा सीट कुटुंबा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी अपनी मौजूदा सीट कदवा से फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं।
जबकि किशनगंज से इजहारुल हुसैन, मनिहारी से मनोहर प्रसाद सिंह, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, करहगर से संतोष मिश्रा, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह को पार्टी टिकट देगी।
ये सभी अभी मौजूदा विधायक हैं। इसके अलावा बेगूसराय से अमिता भूषण, बछवाड़ा से बिहार यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शि वप्रकाश गरीब दास, रीगा से अमित कुमार टुन्ना, रोसड़ा से बीके रवि, वारिसलीगंज से सतीश कुमार और चेनारी से मंगल राम को टिकट मिलेगी।