रायपुर। केंद्र सरकार की कैबिनेट (Modi Cabinet) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच डोंगरगढ़-गोंदिया रेलवे लाइन के चौथे ट्रैक के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इस निर्णय के तहत 84 किलोमीटर लंबा नया रेल मार्ग 5 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ये प्रोजेक्ट करीब 22 सौ करोड़ का बताया जा रहा है।
इसके अलावा 314 किलोमीटर की भुसावल-वर्धा और 259 किलोमीटर की वडोदरा-रतलाम में तीसरी और चौथी लाईन का निर्माण किया जाएगा। वहीं, इटारसी-बीना के बीच 237 किलोमीटर की चौथी लाईन के निर्माण को भी अनुमति मिल गई है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आज भारतीय रेलवे की चार मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनकी कुल अनुमानित लागत 24,634 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के नेटवर्क में लगभग 894 किलोमीटर की बढ़ोत्तरी होगी।
डोंगरगढ़ गोंदिया के बीच इस रेल लाइन में हज़ारा जलप्रपात, नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान, बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ धारा रिजर्व फॉरेस्ट जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को भी बेहतर रेल संपर्क मिलेगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा।