Bheem army Protest: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का आरोप लगाकर ईसाई समुदाय को निशाना बनाया जाना जारी है। इसी कड़ी में आज फिर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यू राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत आने वाले एक ईसाई समुदाय के घर को निशाना बनाया गया। और इस बार भी बजरंग दल और उसके समर्थक धर्मांतरण का मुद्दा बताकर इस पूरे मामले में एक्शन में दिखाई दिया।
एक पीड़िता जो ईसाई समुदाय समुदाय से आती है उसके घर को निशाना बनाकर कथित रूप से बजरंग दल और उसके समर्थकों ने तोड़फोड़ और मारपीट की और धर्मांतरण का आरोप लगाकर पुलिस को बुलाकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस पूरे मामले को भीम आर्मी का समर्थन मिला भीम आर्मी ने कल कलेक्टर को बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों द्वारा धर्मांतरण का मुद्दा बनाकर लगातार प्रार्थना सभा चर्च को टारगेट किए जाने पर ज्ञापन सोपा था। उसके 1 घंटे बाद ही ट्रांसपोर्ट नगर के एक हाउस चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल और उनके सहयोगियों द्वारा इसी तरह धर्मांतरण का मुद्दा बनाकर डराया और धमकाया गया और आज फिर से न्यू राजेंद्र नगर में इसी तरह का मामला सामने आया है। जिसे लेकर भीम आर्मी आज प्रदर्शन करते हुए नजर आई।
शुरुआत हुई केंद्रीय जेल से जहां पर 50 से ज्यादा भीम आर्मी की समर्थकों ने प्रतीकात्मक गिरफ्तारी दी इसके बाद समर्थक अंबेडकर चौक पहुंचकर जमकर नारे लगाए। जबकि न्यू राजेंद्र नगर थाने में पास्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर रखा गया था इसके समर्थन में भीम आर्मी देर रात तक थाने में डाटा रहा और जमकर नारेबाजी लगे और पास्टर समेत सभी लोगों की रिहाई की मांगी।
इसके अलावा बजरंग दल की उपस्थिति भी थाने में देखी गई। स्थिति को संभालने के लिए रायपुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया और इस मामले पर सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि धर्मांतरण का मामला सामने आया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है जबकि पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप में सीएसपी ने कहा कि पीड़ित पक्ष कथित रूप से बजरंग दल के द्वारा किए गए हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के नाम नहीं बता पाए हैं इसलिए केवल जांच की जा रही है।
इस पूरे मामले में भीम आर्मी क्रिश्चियन समुदाय को निशाना बनाएं जाने वाले मामले पर एकजुट नजर आया और देर रात तक थाने के अंदर पास्टर और अन्य लोगों की रिहाई के लिए जमकर नारे लगाए और इस मामले पर उचित कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव बनाते भी नजर आए।
गौरतलब है कि कल भी ऐसे ही मामला ट्रांसपोर्ट नगर से सामने आया था और इसके पहले भी बिलासपुर रायपुर दुर्ग जांजगीर चांपा समेत अन्य जिलों से भी कथित रूप से धर्मांतरण के मामले सामने आते रहे हैं जिसमें किसी मामलों पर अवैध बिल्डिंग निर्माण किए जाने को लेकर बुलडोजर कार्रवाई भी देखी गई है।