रायपुर। मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने के लिए पूर्व गृहमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता ननकी राम कंवर रायपुर पहुंचे तो रात में ही उन्हें धरना देने से रोकने की कोशिश शुरू हो गई।
ननकी राम कंवर स्टेशन से जेल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे और वहां से अपने एक परिचित के निवास पर गए। यहीं उनकी घेराबंदी शुरू हो गई।
एक व्यक्ति जो अपने आप को श्री कंवर का नाती बता रहा था, जिसके बारे में यह भी बताया गया कि वह सरकार के किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति का करीबी रिश्तेदार है,श्री कंवर को गरमा गर्मी के अंदाज में मीडिया से बात करने से भी रोकने लगा।
उसके इस रवैये पर अनेक लोगों के बीच ही ननकी राम कंवर भड़क गए और उन्होंने उस व्यक्ति को लगभग धक्का देकर दूर किया। लोग उस व्यक्ति का यह अंदाज देखकर भौंचक थे। ये वहां लोगों को अपने प्रभावशाली होने की बात कह रहा था। यह भी कह रहा था कि मैं इनका(श्री कंवर का) नाती हूं।
यह व्यक्ति वहां श्री कंवर के अन्य करीबियों से भी बदसलूकी वाले अंदाज में पेश होता नजर आया। जब श्री कंवर ने उसे धक्का दिया तब वह व्यक्ति यह कहता सुनाई दिया कि मैं तो आपका बच्चा हूं मुझे जूते से मारो।
वह व्यक्ति श्री कंवर को अपने साथ बैठा कर अन्यत्र ले जाने में सफल रहा। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ कि श्री कंवर धरना देने के अपने फैसले पर अडिग हैं या नहीं। लेकिन, कोरबा से रवाना होने से पहले ननकी राम कंवर ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ वह 4 अक्टूबर को शनिवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठेंगे।
श्री कंवर ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि सरकार उनकी शिकायतों की जांच करवा रही है। लेकिन, उन्होंने कहा कि वह मीडिया पर विश्वास नहीं करते। उनसे किसी भी मंत्री या मंत्रालय के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने कोई संपर्क नहीं किया।
इस बयान के बाद जब वे रायपुर पहुंचे तो जो घटनाक्रम सामने आया उसे देखते हुए यह समझ आया कि श्री कंवर को रोकने की कोशिश हो रही है। लेकिन, श्री कंवर के ही के एक अत्यंत करीबी व्यक्ति ने द लेंस से कहा कि श्री कंवर ने ठान लिया है तो वह शनिवार को धरने पर बैठेंगे ही।
देर रात… ननकी राम कंवर ने कहा – धरने पर बैठूंगा ही !
देर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने द लेंस से खास बातचीत की जिसे हमारे यू ट्यूब चैनल @thelensin पर सुना जा सकता है। इस बातचीत में श्री कंवर ने दो टूक कहा कि मुझे रोकने की कोशिशें हुई हैं और अगर कहीं भी रोका गया तो मैं वहीं धरने पर बैठ जाऊंगा।
इस बातचीत में ननकी राम कंवर ने कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए। उन्होंने इस बयान में कहा कि आज ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं और शनिवार को वे छत्तीसगढ़ में रहेंगे। उनकी उपस्थिति के दौरान ही वे मुख्यमंत्री निवास के सामने कोरबा कथा सुनाएंगे।