नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
केरल पुलिस के पूर्व महानिदेशक जैकब थॉमस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में शामिल होंगे। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब आरएसएस और भाजपा ईसाई समुदाय को लुभाने के लिए केरल में बेहद आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं।
उधर देश के अलग अलग हिस्सों में हिन्दू चरमपंथियों द्वारा ईसाइयों के उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। जैकब थॉमस ने कहा कि वह 1 अक्टूबर को एर्नाकुलम जिले के पल्लिक्कारा में आरएसएस के पदसंचलन में आरएसएस की आधिकारिक पोशाक – जिसे गणवेशम के नाम से जाना जाता है – में भाग लेंगे।
जैकब थॉमस का अपने इस निर्णय पर कहना था “मैं दशकों से आरएसएस से जुड़ा हुआ हूं और सरसंघचालक मोहन भागवत सहित संगठन के शीर्ष नेताओं के संपर्क में रहा हूँ। कार्यकर्ताओं का अनुशासन और राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा ही मुझे आरएसएस की ओर आकर्षित करती है।
“वे सच्चे देशभक्त हैं और मैंने आज तक किसी भी आरएसएस कार्यकर्ता को व्यक्तिगत लाभ के बारे में सोचते हुए नहीं देखा। मुझे लगता है कि दुनिया में कोई और संगठन नहीं है जो राष्ट्र के प्रति इतना समर्पण और निष्ठा प्रदर्शित करता हो,”
जैकब ने कहा कि उन्होंने आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में काम करने की इच्छा जताई है और यह संगठन को तय करना है कि उनकी सेवाओं का उपयोग कैसे करती है
अविनाश कुमार झारखंड के मुख्य सचिव

झारखंड में 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार झारखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। मंगलवार 30 सितंबर को मुख्य सचिव अलका तिवारी के सेवानिवृत होने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी।राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव है। वो अपने कार्यों के अलावा अपर स्थानिक आयुक्त नयी दिल्ली के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
आईएएस अविनाश कुमार सीएस बनने के पहले भी मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। इसके अलावा झारखंड ऊर्जा विकास निगम लि. के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और झारखंड बिजली वितरण निगम लि, रांची के प्रबंध निदेशक का दायित्व संभाल रहे थे।
सीएम हेमंत सोरेन के करीबी अविनाश कुमार के पास नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में रेजिडेंट कमिश्नर का भी कार्यभार था। अविनाश कुमार अब सीएम के एसीएस के अलावा रेजिडेंट कमिश्नर के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार का जन्म 1969 को हुआ था। उन्होंने बी.टेक. और एम.टेक. की डिग्री प्राप्त की है। वोअंग्रेजी और हिंदी में कुशल हैं।