महिसागर। गुजरात के महिसागर जिले में एक गरबा आयोजन के दौरान दलित छात्रा के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना विरपुर तालुका के भरौदी गांव में हुई। पुलिस ने दलित युवती के साथ मारपीट, अपमानजनक व्यवहार और जातिगत टिप्पणियों के आरोप में चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इन महिलाओं के नाम लोमा पटेल, रोशनी पटेल, वृष्टि पटेल और मीना पटेल हैं। शिकायत 25 वर्षीय रिंकू वंकार ने दर्ज कराई, जो गांधीनगर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा हैं।
रिंकू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार रात अपनी सहेली के साथ गांव के गरबा कार्यक्रम में गई थीं। वहां कुछ महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। लोमा, रोशनी और वृष्टि पटेल ने पहले उन्हें डांटा, फिर जातिगत गालियां दीं।
उन्होंने कथित रूप से कहा कि दलित समुदाय के लोग उनके बराबर नहीं हैं और गरबा में भाग नहीं ले सकते। इसके बाद रिंकू ने आयोजन का साउंड सिस्टम बंद करवाया और वहां मौजूद प्रवीन नरसिंह ठाकोर से शिकायत की। तभी मीना पटेल भी वहां पहुंची और चारों ने मिलकर रिंकू पर हमला कर दिया।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने रिंकू के बाल पकड़कर उन्हें बाहर खींचा और जब उन्होंने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उन्हें रोका गया। साथ ही, जातिगत गालियां देते हुए धमकी दी गई कि अगर वह दोबारा गरबा में आईं, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 54 (उकसावे पर अपराध), धारा 351(1) (आपराधिक धमकी), और धारा 352 (शांति भंग करने के लिए अपमान) के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराएं भी लागू की गई हैं।
यह भी देखें : आई लव मुहम्मद विवाद: हिंसा के एक आरोपी को इनकाउंटर में पैर में लगी गोली