लेंस डेस्क। राजा भैया यानी की रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने एक बार फिर अपने पति राजा भैया को सोशल मीडिया में घेरने की कोशिश की है। भानवी सिंह ने हथियारों के जखीरे के साथ कुछ फोटो एक्स में पोस्ट की। हालांकि उन्होंने सीधे राजा भैया के बारे में कुछ नहीं लिखा। फिर भी यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
अपने पोस्ट में भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, एनआईए, सीबीआई जैसी एजेंसियों को भी टैग किया है। इसके साथ ही अपनी और अपनी बेटियों की सुरक्षा की मांग की है।
उन्होंने आखिर में लिखा कि इस देश में एक निष्पक्ष जांच संभव है या नहीं यह संस्थाओं, कानून और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तय करना है।
भानवी सिंह ने पोस्ट में लिखा, ‘यह शायद पहली बार होगा कि बेहद खतरनाक किस्म के अवैध हथियार का पूरा जखीरा किसी व्यक्ति के पास होने की जानकारी सबूत सहित देने के बावजूद संबंधित व्यक्तियों को सबूत मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ करने और शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ही जोखिम में डालने का पूरा अवसर दिया जा रहा है।’
उन्होंने इस पोस्ट को लिखने के पीछे की वजह बताते हुए कहा, ‘ यह इसलिए लिख रही हूं क्योंकि जब से मेरी शिकायत पीएमओ और गृहमंत्रालय से प्रक्रिया के तहत और संदर्भ सहित जांच के लिए प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई तब से सिलसिलेवार तरीके से मुख्य अपराध से ध्यान बंटाने, तरह – तरह के हथकंडे अपनाकर सहानुभूति अर्जित करने और मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाने का सिलसिला शुरू हो गया है।’
भानवी सिंह ने आगे लिखा, ‘यह चित्र आशिका सिंह के साथ एक कथित अवैध अस्त्र को दर्शाता है। साथ ही यह भी दर्शाता है कि आशिका सिंह को शस्त्रों से कितना गहरा लगाव है। आपकी जानकारी और प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ों के अनुसार, इस मामले में दुबई से जुड़े यशोधन शेट्टी के विरुद्ध एक शिकायत दुबई पुलिस को प्रस्तुत की गई थी और वह वहां दर्ज भी हो चुकी है। आरोपों और शामिल नामों की विस्तृत सूची संबंधित जाँच एजेंसियों को सौंपी जा चुकी है और मामले की नियमित कानूनी जांच वहां जारी है।’
इस पोस्ट में भानवी सिंह ने सवाल उठाया है कि इतनी बड़ी मात्रा में खतरनाक किस्म के अवैध हथियार एकत्र करने की पुख्ता सबूत सहित जानकारी देने पर भी जांच एजेंसियां हाथ पर हाथ धर कर क्यों बैठी हैं?