रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कवर्धा में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर हंगामा बढ़ता जा रहा है। कवर्धा में एक तरफ जहां इस लोगों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी बना दी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कवर्धा में फिर से मानवता शर्मसार हुई है। नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया गया है। इससे भी शर्म की बात यह है कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाए मामले को दबाने में लगी है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है, उसमें पूर्व मंत्री और विधायक अनिल भेड़िया को समिति का संयोजक बनाया है। इस समिति में 7 सदस्य होंगे, जिनमें विधायक संगीता सिन्हा, यशोदा वर्मा, हर्षिता बघेल, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, बलौदाबाजार की जिला अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे और कवर्धा अध्यक्ष होरी साहू का नाम शामिल है।
इसके साथ ही जांच समिति के सदस्यों को यह निर्देश दिया गया है कि समिति के सदस्य तुरंत क्षेत्र का दौरा कर पीड़िता, पीड़ित परिवार, स्थानीय ग्रामवासियों सहित प्रशासन के जिम्मेदारों से भेंट कर मामले की पूरी जानकारी जुटाएंगे। इसके बाद समिति अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।