रायपुर। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट डिलीट के लगाए आरोपों पर छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़े झूठे के रूप में स्थापित हो चुके हैं। केदार कश्यप ने कहा कि हर बार बड़ा झूठ बोल कर राहुल गांधी पिछले झूठ को छोटा बनाते हैं।
उन्होंने आगे कहा – राहुल गांधी के चेले भूपेश बघेल हों या सचिन पायलट, उन्होंने विधायकों की चोरी सत्ता के लिए की। विधायक चोरी के आरोपी पार्टी के लोग वोट चोरी की बात किस मुंह से करते हैं। इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।
उन्होंने सवाल किया कि आप के चेले चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल या फिर प्रभारी सचिन पायलट, किस तरह से विधायकों की चोरी की कोशिश इन दोनों ने की है। वे खुद किस मुंह से वोट चोरी की बात कर रहे हैं जिन्होंने खुद ही विधायक चोरी की हो।
राहुल गांधी की लांछन लगाने की आदत है। यह उनकी फितरत में है।
केदार कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी इस देश में घुसपैठियों, रोहिंग्या और अर्बन नक्सलियों को बचाने के लिए यह आरोप लगा रहे हैं। अलोकतांत्रिक कार्य करने वालों को संरक्षित करने का काम राहुल कर रहे हैं।
केदार ने आगे कहा कि राहुल की बात को उनकी सिर्फ एक बात से समझा जा सकता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा काम लोकतंत्र बचाना नहीं है मेरा काम भाजपा का विरोध करना है। इससे स्पष्ट है कि वे सिर्फ भाजपा का विरोध करने के लिए ये नाटक कर रहे हैं
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में वोट अधिकार यात्रा पर केदार कश्यप ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में सिरे से नकार दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हर चुनाव में मात खा चुकी है। अब उनके पास कुछ नहीं बचा है। आपस में लड़ते और एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। इस यात्रा से उन्हें फायदा नहीं होगा।
राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर केदार कश्यप ने तंज कसा और कहा – राहुल गांधी को बरसाती हैं। बरसात के गायब होते ही गायब हो जाएंगे।