रायपुर। रायपुर कोर्ट (Raipur Court) से फिर एक आरोपी जेल दाखिल होने से पहले फरार हो गया है। तेलीबांधा थाने में दर्ज एक आर्म्स एक्ट केस के आरोपी को पुलिस कोर्ट लेकर आई थी। पेशी के बाद जेल दाखिला कराने के लिए जब आरक्षक कागजी कार्रवाई कर रहा था, तभी आरोपी अमित मांडले भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया है।
सिविल लाइन थाने में फरार आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक आरक्षक चिंतामणि गिरी की शिकायत पर एफआईआर हुई है। आरक्षक ने थाने में दर्ज दो अलग-अलग केस के आरोपियों को कोर्ट लेकर आया था। आर्म्स एक्ट के आरोपी अमित मांडले के साथ कोटपा एक्ट का आरोपी हरजीत सिंह चावला भी था।
पुलिस के मुताबिक, कोर्ट में जज के सामने पेश करने के दौरान दोनों आरोपियों की हथकड़ी खोल दी गई है। पेशी के बाद जब कोर्ट ने जुडिशल रिमांड का आदेश दिया तो दोनों को जेल दाखिल करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही थी। तभी भीड़ में आरोपी अमित मांडले भागने में कामयाब रहा। पुलिस कर्मियों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।