रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में सामने आए न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी जैसे आपत्तिजनक और अश्लील आयोजनों को लेकर NSUI रायपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इन आयोजनों में हाइपर क्लब की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आने के बाद संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त क्लब का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
प्रदेश सचिव कुणाल दूबे और जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया।
NSUI ने यह भी मांग की है कि रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में इस प्रकार के अश्लील आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और निगरानी तंत्र को और अधिक सख्त और सक्रिय बनाया जाए।