रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर उनके चाचा के बाद अब एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि राहुल टिकरिहा ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और फिर जब उससे शादी की बात की तो उसने शादी से इंकार कर दिया।
इन आरोपों को लेकर युवती ने thelens.in से बात की। युवती ने द लेंस से कहा कि राहुल टिकरिहा उसके स्कूल आया था। तब वह 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान राहुल ने सभी बच्चों के नंबर लिए। उसका भी नंबर भी लिया और फिर रात-रात को मैसेज करने लगा। फिर वह लगातार उसे बुलाता रहा। भरोसा दिलाकर मोबाइल में फोटो भी मंगाई।
युवती ने कहा कि राहुल के अप्रोच करने के बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था। उसने एक दिन बुलाया और जबरदस्ती करने लगा। उसने अपने पिता को राहुल के बारे में बताया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसके पिता ने भी राहुल की डर से उसका साथ देने से मना कर दिया।
शिकायत करने वाली युवती ने कहा कि जब मैं राहुल पर दबाव बनाने लगी तो उसने कुछ लड़कों का मेरे घर भेजा और मेरे पिता को धमकी दी।
युवती के इन आरोपों पर भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कहा कि उस पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। कांग्रेस पार्टी उसका चरित्र हनन करने के लिए ऐसा षड्यंत्र रच रही है। राहुल ने कहा कि इन आरोपों के खिलाफ उन्होंने थाने में शिकायत की है। आगे भी वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इधर चाचा ने कहा – राहुल ने खुद स्वीकारी थी गलती
युवती के इन आरोपों के बीच राहुल के कथित चाचा रविकांत टिकरिहा ने कहा कि राहुल ने उनके आरोपों को गलत बताया है, लेकिन राहुल यह बात भूल रहा है कि उसने अपनी गलती स्वीकारी थी। राहुल की वजह से मेरा परिवार बर्बाद हुआ है। एक बच्ची अपने मां के बिना रह रही है।
रविकांत टिकरिहा ने बताया कि उसने समाज में शिकायत की है। राहुल को समाज की पंचायत की तरफ से 3 बार बुलाया गया है, लेकिन वह नहीं आया तो राज्य पंचायत ने उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया था। लेकिन, केंद्रीय पंचायत ने उसके खिलाफ दिए आदेश को निरस्त कर दिया था।
रविकांत ने कहा कि भले ही राहुल अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया, लेकिन अगर उनमें सच्चाई है तो आकर समाज के सामने यह बातें कहें। लेकिन, वे समाज के सामने नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा, देखें सूची