रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 सितंबर को रायपुर मे न्यूड पार्टी (Nude Party) शो का आयोजन करने की तैयारी है। आयोजकों ने इस पार्टी का पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस पोस्टर में अजनबियों के साथ हाउस और पूल पार्टी करने का ऑफर दिया गया है। इस पार्टी में केवल कपल और लड़कियों की एंट्री होगी। लड़कों की स्टैग एंट्री बैन होगा।
पोस्टर जारी होते ही बवाल मच गया है। कांग्रेस ने आयोजकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस पार्टी के तीन पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। किसी अपरिचित क्लब की तरफ से यह पार्टी आयोजित की जा रही है। हालांकि पार्टी का वेन्यू इस पोस्ट में नहीं है। लेकिन, संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर दिया हुआ है।

कांग्रेस के प्रवक्ता धनजंय सिंह ठाकुर ने एक्स में पोस्ट किया, ‘शहर में नग्न पार्टी की अनुमति भाजपा सरकार की नग्नता को प्रदर्शित कर रही है। साय के सुशासन में नंगा नाच का आयोजन… दुर्भाग्यजनक… बेशर्म भाजपा का बेशर्मी का प्रदर्शन।’
वहीं, कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस मामले में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह से मिलकर न्यूड पार्टी आयोजन रोकने, आयोजनकर्ताओं और उनके संरक्षण कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुलाकात करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने कहा कि इस पार्टी का आयोजन किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा। गांधी ने कहा कि राजधानी में इंस्टाग्राम सहित सारे सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला विज्ञापन पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
इदरीस गांधी ने कहा – इस पोस्ट में 21 सितंबर को शहर में कथित रूप से न्यूड पार्टी शो आयोजित करने की बात कही गई है। पोस्ट में शो की जगह का जिक्र के साथ ही कान्टैक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर तक दर्शाया गया है।

गांधी ने आगे कहा, विगत कुछ महीनों से शहर के कई होटल और क्लब संचालक युवाओं को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं। कभी भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक बनाते हुए रक्षाबंधन पर शराब परोसने का ऑफर दिया जाता है तो कभी शादी जैसे संस्कारों की आड़ में फ्रेंक इवेंट आयोजित कराए जा रहे हैं।
गांधी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया पर जारी इस विज्ञापन रूपी पोस्ट के पीछे छिपे सारे आयोजकों और उनके संरक्षणकर्ता के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें : हाईप्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाली फैशन डिजाइनर पुलिस के हत्थे चढ़ी