लेंस डेस्क। फिल्म The Bengal Files विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई, लेकिन दर्शकों का उत्साह नहीं दिखा। Sacnilk के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 1 करोड़ 52 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है।
इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने एक न्यूज एजेंसी से फिल्म पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, “बंगाल का विभाजन एक त्रासदी थी, जो कभी नहीं होनी चाहिए थी। यह फिल्म सांप्रदायिक वैमनस्य और वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई लगती है। फिल्म निर्माण में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।”
वहीं पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को मल्टीप्लेक्स में जगह नहीं मिली और बुक माई शो जैसे प्लेटफॉर्म पर भी इसके टिकट उपलब्ध नहीं थे। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार ने ‘द बंगाल फाइल्स’ पर आधिकारिक रोक नहीं लगाई है, लेकिन थिएटर मालिकों ने आपसी सहमति से फिल्म को न दिखाने का निर्णय लिया है। हालांकि, किसी भी थिएटर मालिक ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि वे फिल्म क्यों नहीं दिखा रहे।
मुंबई में फिल्म के कुछ शो अचानक रद्द होने की खबरें सामने आई हैं, जिससे दर्शकों में नाराजगी है। एक सोशल मीडिया यूजर, नारायण पार्वती परसुराम ने अपने एक्स अकाउंट पर दावा किया कि कांजुरमार्ग के एक थिएटर में ‘द बंगाल फाइल्स’ का शो बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया।
उन्होंने लिखा, “कई लोग फिल्म देखने के लिए कतार में खड़े हैं, लेकिन जिन्होंने पहले से टिकट बुक किए थे, उनके शो रद्द कर दिए गए। यह पूरी तरह से गलत है। यह शिवाजी महाराज की धरती है, कोलकाता नहीं।”
यह भी देखें: 120 बहादुर से जुड़ी कौन सी बात ने फरहान अख्तर को किया प्रेरित, एक्टर ने खुद किया खुलासा